सेवा निवृत दो महिला टीचरों को दी गई विदाई
https://www.shirazehind.com/2017/04/blog-post_4.html
जौनपुर। पूर्व माध्यमिक
विद्यालय जमैथा के प्रांगण में श्रीमती कान्ती देवी न्याय पंचायत अहमदपुर
की समन्वयक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमैथा की प्र0प्र0 अध्यापक के सेवा
निवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्राथमिक शिक्षक
संघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला, ब्लाक प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष
सिरकोनी के संजीव सिंह, एबीआरसी यशवन्त सिंह, डा0 दिनेश प्रताप सिंह,
रामनगर भरसड़ा के एनपीआरसी प्रवीण सिंह, सुनील सिंह तथा अहमदपुर न्याय
पंचायत के समस्त प्र0अ0 तथा अन्य सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य
हो कि श्रीमती कान्ती देवी ने वर्ष 1989 में प्रा0वि0 जमैथा से ही नौकरी
प्रारम्भ की थी और जू0हा0 स्कूल जमैथा में प्रधानाचार्य में कार्य करते हुए
31 मार्च 2017 को सेवा निवृत हुई।