स्वर्णकार विकास परिषद ने किया भोज व होली मिलन समारोह
https://www.shirazehind.com/2017/04/blog-post_27.html
जौनपुर।
अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद द्वारा हिन्दी नव वर्ष पर भोज
कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां होली मिलन भी किया गया। इस मौके पर प्रदेश
अध्यक्ष अमरनाथ सेठ ने स्वजातीय बंधुओं को बधाई देते हुये समाज के प्रति
जागरूकता, भाईचारा, आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील किया। साथ ही
स्वर्णकार समाज की समस्याओं पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में उन्होंने
क्रमबद्ध समस्याओं के निदान के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने
की बात कही। इस दौरान अजीत सेठ निवासी तिलौरा बाजार मछलीशहर को प्रदेश
संगठन मंत्री के रूप में शपथ दिलाकर स्वर्णकार समाज को आगे बढ़ने का दायित्व
सौंपा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरनाथ सेठ व संचालन आजमगढ़ जिलाध्यक्ष
विवेकानन्द सेठ ने किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव पंकज वर्मा, सुबाष
चन्द्र गर्ग, आत्माराम सेठ, विष्णु सेठ, रतन सेठ, विनय बरौतिया, अजय सेठ,
अनुप सेठ, राजेश सोनी, ललित सोनी, मोहन सेठ, मनीष सेठ, परमानन्द सेठ, अशोक
सेठ, कुन्ज बिहारी, श्यामजी सोनी, अखिलेश सोनी, उदय सेठ, राम अवतार सोनी के
अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।