प्रेमिका के साथ युवक ने फांसी लगाकर दी जान क्षेत्र में सनसनी

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिगं प्रेमी युगल ने साथ जीयेगे साथ मरेंगे हम दोनो लैला के गीत को चरितार्थ करते हुए एक पेड़ के सहारे फांसी लगाकर अत्महत्या कर लिया। प्रेमी प्रेमिका दोनो पड़ोसी बताये जा रहे है। सूबह दोनो की लाश देखते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये दोनो तीन माह पूर्व घर छोड़कर फरार हो गये थे बाद परिवार वालो द्वारा समझाने बुझाने के बाद वापस घर लौटे थे।
 सिकरारा थाना दुगौली निवासी प्रेमी संदीप चौहान (16) पुत्र स्व. जवाहर लाल का अपने ही गांव  नुरानी  नामक युवती से कई महीनों से प्रेम प्रपंच चल रहा था। तीन महीने पूर्व दोनों घर छोड़कर फरार हो गये थे। किसी तरह परिजनों ने समझा बुझाकर दोनों को वापस घर लाया। शनिवार की रात अचानक गांव के एक तालाब किनारे स्थित एक कुएं के पास शीशम के पेड़ की डाल पर दुपट्टे के सहारे दोनों ने साथ में आत्महत्या कर ली। रविवार की सुबह शौच करने लोग जब तालाब किनारे पहुंचे तो स्थिति देख घबरा गये और दोनों की पहचान कर शोर मचाने लगे। सूचना पर उसके परिजन और आस-पास के लोग एकत्र हो गये। सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय मयफोर्स मौके पर पहुंच गये। दोनों का शव पेड़ से उतरवाकर पंचनामा किया गया। पेड़ के पास पुलिस ने मोबाइल, चार्जर लाइट, बोतल का पानी भी बरामद किया। फिलहाल इस घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।

Related

news 7588865314378138428

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item