महिलाओ ने किया बीयर- शराब की दुकान पर कब्जा, क्षेत्र में तनाव
मालूम हो कि सुप्रिमकार्ट के आदेश पर नेशनल हाईवे स्टेट हाईवे से शराब की दुकानो को हटाकर पांच सौ मीटर दूरी पर दुकान खोले जाने का आदेश दिया है। आदेश के अनुपालन में आज से दुकानो को दूसरी स्थानो पर शिफ्ट किया जा रहा है। ऐसे में कई दुकाने ग्रामीण इलाके में खुलने के कारण स्थानीय नागरिको में आक्रोश व्याप्त हो गया है। इसी कड़ी में खेतासराय थाना क्षेत्र के गोरारी खलीलपुर गांव में शंकर मौर्या पुत्र द्वारिका के जमीन पर नई दुकान का निर्माण शुरू हो गया एक दुकान शुक्रवार की शाम तक तैयार हो गया। उस पर महाठण्डी बीयर का बोर्ड लग गया। बोर्ड लगते ही गांव में हड़कंप मच गया। गुस्साई महिलाओ ने उस पर धावा बोलकर अपने कब्जे में ले लिया। आज सूबह उसके पास ही निर्माण किये जा रहे दूसरे दुकान पर देशी शराब की दुकान का बोर्ड लगते ही महिलाओ का पारा 100 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। भारी संख्या में महिलाएं दुकान की तफर रूख किया तो काम कर रहे मजदूर मिस्त्री सभी भाग निकलें। इसकी भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह से समझा बुझाकर मामला शांत कराने के बाद दोनो पक्षो को थाने पर बुलाया है।