अवैध रूप से चल रहे चार पैथोलाॅजी सेंटर सीज
https://www.shirazehind.com/2017/04/blog-post_0.html
जौनपुर। योगी सरकार डर अब जौनपुर के स्वास्थ विभाग मे दिखने लगा है। जिसका परिणाम है कि बीते कई वर्षो से खुलआम चल रहे पैथेलाॅजी सेंटर पर विभाग का हंटर चलने लगा है। आज स्वस्थ विभाग की टीम ने बदलापुर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के ठीक सामने वर्षो वेगैर लाईसेंस के ेचल रहे चार पैथोलाॅजी सेन्टरो को सीज कर दिया। अचानक हुई इस कार्यवाही से अवैध पैथोलाॅजी सेन्टर चलाने वालो और झोला छाप डाक्टरो में हड़कंप मच गया। सभी अपनी अपनी दुकाने बंद कर भूमिगत हो गये।
जौनपुर नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ विभाग की मिली भगत से सैकड़ो पैथोलाॅजी सेंटर झोला छाप डाक्टर अपना अपना दुकान खोलकर गरीब मरीजो की सेहत से खुलेआम खेलते चले आ रहे है। इन मानव स्लाटर हाऊस चलाने वालो को जहां विभाग के अधिकारियो कर्मचारियों का बरदहस्त प्राप्त है वही सत्ता पक्ष के नेताओ का भी संरक्षण प्राप्त होने के कारण इनका कोई बाल भी बाका नही कर पाया। अब सूबे में निजाम बदल गया है। सीएम योगी सख्त रूख अखतियार किया तो एसी में बैठकर मजा काटने वाले अधिकारी 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में फील्ड में नजर आने लगे है। आज डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में एक टीम बदलापुर पहुंचकर सरकारी अस्पताल के सामने वेगैर लाईसेंस के ेचल रहे चार पैथोलाॅजी सेंटरो को सीज कर दिया है। अचानक हुई कार्यवाही से इस अवैध कारोबार में लगे लोगो में हड़कंप मच गया।
जौनपुर नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ विभाग की मिली भगत से सैकड़ो पैथोलाॅजी सेंटर झोला छाप डाक्टर अपना अपना दुकान खोलकर गरीब मरीजो की सेहत से खुलेआम खेलते चले आ रहे है। इन मानव स्लाटर हाऊस चलाने वालो को जहां विभाग के अधिकारियो कर्मचारियों का बरदहस्त प्राप्त है वही सत्ता पक्ष के नेताओ का भी संरक्षण प्राप्त होने के कारण इनका कोई बाल भी बाका नही कर पाया। अब सूबे में निजाम बदल गया है। सीएम योगी सख्त रूख अखतियार किया तो एसी में बैठकर मजा काटने वाले अधिकारी 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में फील्ड में नजर आने लगे है। आज डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में एक टीम बदलापुर पहुंचकर सरकारी अस्पताल के सामने वेगैर लाईसेंस के ेचल रहे चार पैथोलाॅजी सेंटरो को सीज कर दिया है। अचानक हुई कार्यवाही से इस अवैध कारोबार में लगे लोगो में हड़कंप मच गया।