कान्वेंट स्कूलो के खिलाफ सड़क पर उतरी जनता, कहा शिक्षा का बाजारीकरण बंद हो

जौनपुर। कान्वेंट स्कूलो में हर वर्ष एडमिशन और हर वर्ष किताबे बदले जाने के विरोध में आज जौनपुर में शिव सेवा संस्थानम् के बैनर तले भारी संख्या में अभिभावको ने नगर के भण्डारी रेलवे स्टेशन से जुलुस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। विरोध प्रर्दशन की आगुवाई कर रहे संस्था के अध्यक्ष स्वामी अम्बुजानंद ने कहा कि सभी कान्वेट स्कूल प्रति वर्ष एडमिशन फीस और किताबे बदलकर छात्र-छात्राओ के अभिभावको के जेब पर डाका डाला जा रहा है।
शिव सेवा संस्थानम् के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज भारी संख्या में संस्था और अभिभावक नगर के भण्डारी स्टेशन के पास एकत्रित हुए। वहां से ये लोग मोटर साईकिल जुलुस निकालकर कोतवाली चौराहा पहुंचे। यहां सभी लोग पैदल विरोध प्रर्दशन निकाला। यह जुलुस चहारसू चौराहा, शाहीपुल, ओलंदगंज ,जोगियापुर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जुलूस में शामिल लोग शिक्षा का बाजारी करण बंद हो राष्ट्रपति हो या मजदूर सबकी शिक्षा एक सामान स्कूलो की मनमानी बंद करो जैसे नारे लगा रहे थे। अंत में संस्था के लोगो ने डीएम को एक ज्ञापन सौपा। नये सत्र में प्रवेश करने के नाम पर पुनः प्रवेश फीस जमा करायी जाती है। सातवें वेतन का हवाला देकर मासिक फीस 3 से 5 सौ रूपये बढ़ा दी जाती है। खेल, चिकित्सा, बिजली, पंखा, जनरेटर के नाम पर धनादोहन की जा रही है। हर प्राइवेट स्कूलों के अलग-अलग किताब, कापी आदि हैं जो मानक के विरूद्ध है। किताब, कापी, डेªस, टाई, बेल्ट इन्हीं विद्यालय या इनसे सम्बन्धित दुकानों पर ही मिलते हैं। सीबीएसई व आईसीएसई का नाम देकर यूपी बोर्ड की पढ़ाई करायी जाती है। किसी भी मानक को पूरा न करने वाले स्कूल वाहन में भरे जाते हैं क्षमता से अधिक बच्चे। हर साल सेलवेस बदलकर बच्चों पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। सप्ताह में 3 अलग-अलग ड्रेस बच्चों को पहनवाया जा रहा है जो आर्थिक क्षति है। स्वामी जी के नेतृत्व में विरोध जताने वालों में अजीत सोनी, रामजी जायसवाल, रंजीत राज, संजय जेब्रा, अभिषेक सेठ, दिनेश कुमार, लक्ष्मी नरायन, आकाश गांधी, योगेश सोंथालिया, विशाल यादव, अनिल सोनी, मनोज सोनी, विष्णु, रविशंकर यादव, चन्द्रशेखर निषाद, मोहन सोनी, मनीष सेठ, दीपक राज, पंकज शुक्ला, मनीष यादव, प्रतीक सोनी, बाबा शुक्ला, संदीप शुक्ला, रामचन्द्र बिन्द, राहुल मौर्या, प्रशांत मौर्या, नीतिश, हिमांशु, अंकित सोनी, दिनेश यादव, संजय अस्थाना, दीपक चिटकारिया, अनिल शुक्ल, दयाराम वैश्य, मनोज तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related

news 7638868924694865764

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item