211 दारू की दुकाने की गई सील
https://www.shirazehind.com/2017/04/211.html
जौनपुर। जिला आबकारी विभाग ने आज जिले के नेशनल हाईवे स्टेट हाईवे से सटी 211 शराब वीयर की दुकानो को सील कर दिया है। यह कार्यवाही सुप्रिम कोर्ट के आदेश पर हुआ है। दुकानदार पांच सौ मीटर की दूरी पर अपनी दुकाने खोलने में जुटे हुए है। इसमें कुछ को दुकाने मिल गयी है कुछ अभी प्रयास में लगे हुए है। इस दरम्यान कई स्थानो पर नई शराब की दुकान खोले जाने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित होकर अन्दोलन भी किये जिसके कारण तनाव की स्थिति बनी हुई है।