तकनीकी के प्रचार - प्रसार के लिए शोध परीक्षण एक विधा : डा0 रमेश चंद्र यादव
https://www.shirazehind.com/2017/04/0.html
जौनपुर। कृषि तकनीकी के प्रचार - प्रसार
के लिए किसानों के खेतों मे अनुकूलीय शोध परीक्षण एक विधा है इसमे " करके
सीखना " या देखकर विश्वास किये जाने के सिद्धान्त पर किसानों के सामने
उत्तपादन की उन्नतिशील तकनीको के ट्रायल करके उनको जागरूक किया जाता है
उक्त वाते शनिवार को महराजगंज विकास खण्ड के केवटली गाँव मे किसान रमाकान्त
तिवारी के खेत पर कराए गए प्रदर्शन गेहूँ फसल की क्राप कटिंग के वाद
आयोजित प्रक्षेत्र दिवस मे उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कृषि
तकनीकी सहायक डा0 रमेश चंद्र यादव ने कही। श्री यादव ने परीक्षणों के
परिणामो का तुलनात्मक परिणाम किसानो के समक्ष प्रस्तुत कर उन्नतिशील कृषि
तकनीक को अपनाने हेतु उन्हें प्ररित किया । उन्होंने मृदा परीक्षण से फसल
उत्तपादन के भण्डारण तक की किसानो की आवश्यकता वाली सारी तकनीकीयो से
प्रशिक्षित किया। इस मौके पर योगेन्द्र सिंह , गौरव सिंह , प्रकाश चंद्र ,
रत्नेश मौर्य , राधिका देवी, शारदा , ममता , आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे।
अन्त मे कार्क्रम की अध्यक्षता कर रहे किसान रमाकान्त तिवारी ने सभी का
आभार ज्ञापित किया।