V B S PU : 30 मार्च से 15 अप्रैल तक होने वाली परीक्षाएं स्थगित
https://www.shirazehind.com/2017/03/v-b-s-pu-30-15.html
जौनपुर । सत्र 2016-17 के स्नातक स्तर पर विज्ञान संकाय के अंतर्गत
बी.एस.सी. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर स्तर पर
एम.एस.सी. प्रथम, द्वितीय वर्ष की समस्त परीक्षाएं जो 30 मार्च से 15
अप्रैल तक होने वाली थी को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। यह
जानकारी कुलसचिव ने दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं का
संशोशित कार्यक्रम अलग से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया
जाएगा।