दूसरे के नाम पर परीक्षा देते पकड़े गये चार युवक, नकल माफियाओ में हड़कंप

जौनपुर। हाईस्कूल की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले चार युवको को कालेज प्रशासन ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। एक साथ चार मुन्ना भाईयो को पकड़े जाने की सूचना मिलते ही शिक्षा माफियाओ और इस कार्य में सक्रिय लोगो में हड़कंप मच गया। केन्द्र व्यवस्थापक ने सभी को पुलिस ने हवाले कर दिया है।
जौनपुर जिले के ग्रामोदय इण्टर कालेज गौराबादशाहपुर में आज प्रथम पाली में हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा चल रही थी। इसी बीच कमरा नम्बर 6 में परीक्षा दे रहे प्रदीप यादव, प्रिंस और नीरज कुमार का प्रवेश पत्र से मिलान कराया गया तो ये तीनो नामो से पर्चा हल कर रहे छात्र दूसरे के नाम पर परीक्षा देते पाये गये। कड़ाई से पुछताछ किया गया तो प्रदीप की नाम पर परीक्षा देने वाले का असली नाम राहुल यादव, प्रिंस के नाम पर इग्जाम दे रहे युवक का नाम सुरेन्द्र यादव और अरविन्द यादव के नाम पर जितेन्द्र यादव पाया गया। इसी तरह कमरा नम्बर तीन में नीरज कुमार के नाम पर रोहन पाल परीक्षा देते पकड़ा गया। केन्द्र व्यवस्थापक ने चारो युवको को पुलिस के हवाले करते हुए कानूनी कार्यवाही करने की तहरीर भी दिया है। एसपी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
उधर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले युवको ने अपना गुनाह कबूल करते हुए अपनी गलती मान रहे है।



Related

news 4703762575929035069

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item