पैरा मेडिकल के बच्चों के साथ जेसीआई चेतना ने की कार्यशाला
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_950.html
जौनपुर।
जेसीआई चेतना के तत्वावधान में मां व बच्चों के बन्धन शीर्षक के अन्तर्गत
कुंवरदास सेवाश्रम के पैरा मेडिकल के छात्र-छात्राओं व अभिभावक सहित कालेज
स्टाफ के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं से
परीक्षा से पूर्व आने वाली परेशानियों के बारे में पूछा गया तथा उनसे
निपटने की जानकारी दी गयी। साथ ही बच्चों को बताया गया कि उचित खान-पान,
पर्याप्त नींद तथा नोट्स को दोहराव अत्यन्त आवश्यक है। नकारात्मक सोच को
दिमाग में लाना ही हमें भ्रमित कर देता है। संस्थाध्यक्ष नीतू गुप्ता ने
बताया कि अपनी सोच को हर हाल में सकारात्मक रखना चाहिये। इसी क्रम में जेसी
मेघना रस्तोगी ने प्रैक्टिकल व वाइवा के सरल तरीकों को बताया। साथ ही सचिव
जेसी चारू शर्मा ने छात्र-छात्राओं सहित कालेज स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त
करते हुये कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर कल्पना केसरवानी, ममता
गुप्ता, अलका उपाध्याय, रीता कश्यप, सीमा सहाय के अलावा तमाम सम्बन्धित
लोगों की उपस्थिति रही।