प्राथमिक विद्यालय के छात्रों , अभिभावकों को किया गया सम्मानित

करजांकला (जौनपुर)। मां मूर्ति ग्रुप आफ प्लान्टेशन्स एवं अभिनव प्राथमिक विद्यालय ककोर गहना विकाश खण्ड करजांकला, जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय उत्सव एवं सम्मान समारोह 2017 कार्यक्रम का आयोजन किया गया विद्यालय में इस वर्ष शत्-प्रतिशत जिन छात्रों की उपस्थिति रही उनके अभिभावकगण को संस्था के तरफ से प्रोत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर तथा गांव के राम सेवक पाल व अराधना मौर्या को विद्यालय में निशुल्क पठन पाठन मे सहयोग हेतु प्रशस्ति पत्र देकर अतिथि महोदय के हाथो द्वारा सम्मानित करया गया।
कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियो को प्रगति रिर्पोट व उत्सर्वधन हेतु प्रधानाध्यापिका रागिनी गुप्ता द्वारा पुरस्कार स्वरूप प्लेट वितरित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अतिथी एबीआरसी करजांकला सतीश मौर्य ने बताया की अभिभावक को प्रशस्ति पत्र इस लिए दिया गया है कि वे अपने बच्चो को विद्यालय मे उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कटिबद्ध थे और उन्होने शिक्षा के प्रति जागरूकता का परिचय दिया जिससे समाज मे एक सकारात्मक संदेश गया। संस्था अध्यक्ष शैलेन्द्र निषाद ने कहा कि आगे और भी कार्य उत्साहवर्धन हेतु संस्था के तरफ से किया जायेगा। प्राधानाध्यापिका रागिनी गुप्ता ने ग्रामीणो से अपील किया कि विद्यालय मे आयें और निःशुल्क नामांकन करायें तथा सरकार द्वारा मुहैया कराये गये लाभ को प्राप्त करें। श्यामजीत पाल, सन्तलाल पाल, गणेश मौर्य, रामजीत बिन्द, रामसेवक पाल व दीपक विष्वकर्मा को विद्यालय में डेस्क बेंच दान देने के लिए संस्था द्वारा प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर, शरद सिंह, सुप्रणीत गुप्ता, अध्यापिका गुड्डो देवी, कविता मौर्य, सारिका सिंह, बबिता सिंह व कुमारी प्रज्ञा सिंह तथा ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र मौर्य के अतिरिक्त काफी संख्या मे गांव के लोग एवं अभिभावकगण सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे। अन्त मे आये हुये सभी मेहमानों के प्रति प्रधानाध्यापिका रागिनी गुप्ता ने आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष शैलेन्द्र निषाद ने किया।

Related

news 1959628700812945172

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item