शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_917.html
जौनपुर। घनी आबादी के बीच शराब की दुकान खोले जाने के विरोध आज नेवढियां थाना क्षेत्र कोलवारी गांव के भारी संख्या में ग्रामीणो ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रर्दशन करते हुए एक ज्ञापन एडीएम को सौपा। ग्रामीणो का आरोप है कि जिस स्थान पर दारू का ठीका खोला जा रहा है। वह स्थान सार्वजनिक रूप से धार्मिक और सामाजिक है। यहां पर पंचायत भवन का निमार्ण किया जा रहा है। 10 मीटर की दूरी पर गणेश पूजनोत्सव होता है इतनी ही दूरी पर भगवान गणेश का मंदिर है। कुछ कदम की दूरी पर माध्यमिक विद्यालय है। ऐसी स्थिति में यहां पर शराब की दुकान खुलने से मां बहनो को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जायेगा। साथ क्षेत्र का माहौल भी विगड़ जायेगा।