वोट डे पर जेसीआई क्लासिक ने मनाया रंग भरी एकादशी

जौनपुर। मतदान दिवस के दिन जेसीआई क्लासिक की महिला शाखा ने वोट देने के बाद भगवान शिवजी की  आराधना कर रंग भरी एकादशी मनाया। सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल व अबीर लगाया तथा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। इस अवसर पर जेसी रेट चेयर पर्सन जेसी रेट रिचा गुप्ता ने कहा पौराणिक परम्पराओं और मान्यताओं के अनुसार रंग भरी एकादषी के दिन ही भगवान शिव माता पर्वती से विवाह के उपरान्त पहली बार अपनी प्रियकाशी नगरी आये थे। इस एकादशी का नाम आमलकी एकादशी भी है। इस दिन आंवले के वृक्ष की पूजा की जाती है और अन्नपूर्णा की स्वर्ण की या चांदी की मूर्ति के दर्शन किए जाते हैं। यह सब पापों का नाश करता है। इस वृक्ष की उत्पत्ति भगवान विष्णु द्वारा हुई थी। इसी समय भगवान ने ब्रम्हाजी को भी उत्पन्न किया,
    जिससे इस संसार के सारे जीव उत्पन्न हुए। इस वृक्ष को देखकर देवताओं को बड़ा विस्मय हुआ, तभी आकाशवाणी हुई कि महर्षिेयों, यह सबसे उत्तम आंवले का वृक्ष है, जो भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है। इसके स्मरण से गौदान का फल, स्पर्श से दो गुणाफल, खाने से तीन गुणा पुण्य मिलता है। यह सब पापों का हरने वाला वृक्ष है। इसके मूल में विष्णु, ऊपर ब्रम्हा, स्कन्ध में रूद्र, टहनियों में मुनि, देवता, पत्तों मे वसु, फूलों में मरूद्गण एवं फलों में सारे प्रजापति रहते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सचिव जेसीरेट संगीता सेठ ने कहा आज के ही दिन से होली की शुरूआत होती है। इस कार्यक्रम में जेसी रेट एकता, ज्योति, शालिनी, निहारिका, प्रगति, नेहा, ममता, श्रेया, रीता, प्रतिमा, सीमा, मेघना आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम की संयोजक रेनू बैंकर रही तथा कार्यक्रम का संचालन संगीता सेठ ने किया।

Related

politics 8284032952525635269

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item