ट्रेन से कटकर युवती की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_771.html
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के बरचौली गावं निवासी युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई,
स्थानीय बरचौली गावं निवासी पूनम सरोज (27 वर्ष) पुत्री सियाराम सरोज की दोपहर लगभग 2 बजे कलिंजरा क्रासिंग के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घर वालो को सूचना मिलते ही पूरे गावं में हडकम्प मच गया। माँ बाप का रो-रोकर बुरा हाल हो गया हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महराजगंज विजय बहादुर सिंह हमराहियो सहित मौके पर पहुच कर लाश को चौकी पर ले आये, आवश्यक कार्यवाही करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये !
परिवार वालो के मुताबिक युवती की मानसिक हालत ठीक नही थी, काफ़ी दिनो से ईलाज चल रहा था!
स्थानीय बरचौली गावं निवासी पूनम सरोज (27 वर्ष) पुत्री सियाराम सरोज की दोपहर लगभग 2 बजे कलिंजरा क्रासिंग के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घर वालो को सूचना मिलते ही पूरे गावं में हडकम्प मच गया। माँ बाप का रो-रोकर बुरा हाल हो गया हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महराजगंज विजय बहादुर सिंह हमराहियो सहित मौके पर पहुच कर लाश को चौकी पर ले आये, आवश्यक कार्यवाही करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये !
परिवार वालो के मुताबिक युवती की मानसिक हालत ठीक नही थी, काफ़ी दिनो से ईलाज चल रहा था!