चिंगारी से दो बीघा गेंहू की फसल राख

जौनपुर। मौसम आग उगलने लगा है। मामूली चिन्गारी भी विनाश का कारण बन जा रही है।  रामनगर विकास खंड के गद्दीपुर ग्रामसभा में रामनगर निवासी सुनील कुमार तिवारी पुत्र रमा शंकर तिवारी का दो भीगा गेहू की कटने के लिए तैयार फसल खेत से सटे देव स्थान के अगरबत्ती होम के चिंगारी से  बुधवार दिन एक बजे जलकर राख हो गई।  बताते हैं कि किसान सुनील कुमार उस समय मडियाहू अपने काम से आये थे तभी उनके घर से आग लगने जानकारी मिली । खेत घर से दूर होने के नाते किसी प्रकार का बुझाने का मौका नहीं मिला और पूरी फसल जलकर राख हो गई। इसकी सूचना सुनील कुमार ने तुरंत एस डी एम मडियाहू को स्थानीय लेखपाल को दे दी । मौके पर लेखपाल पहुच कर इसकी रिपोर्ट एस डी एम मडियाहू को दे दी ।

Related

news 136708426467066821

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item