एटीएम चोर को ग्रामीणों पकड़कर किया पुलिस के हवाले

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के मियाचक स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से झासा देकर पैसा निकालने वाले को दो युवको को ग्रामीणों ने बुधवार को पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार पौंहा गाव के नरसिंह बहादुर सिंह दो दिन पूर्व मियाचक यूनियन बैंक एटीएम से सत्ताईस मार्च को दो हजार रुपये निकाल रहे थे पैसा एटीएम से नही निकला वहा मौजूद दो युवक उनको झासा देकर दो हजार रुपये निकाल लिये भुक्तभोगी ने बैक मे शिकायत किए और दो दिन से लगातार बैक के एटीएम के पास आकर दोनो जालसाज युवको को देख रहे थे। तभी दो मोटरसाइकिल सवार लोग मियाचक एटीएम के पास आकर रूके और एटीएम के अंदर गये।उन लोगो के एटीएम मे जाते ही बाहर खडे नरसिंह बहादूर सिंह ने पहचान लिया और हल्ला मचाते हुए दोनो लोगो को पकड लिया पहले से ही बैक मे मौजूद पुलिस ने दोनो को पकड लिया और बैक मे ले जाकर  सत्ताईस मार्च की सीसी टीबी कैमरा भी देखा गया तो दोनो युवक वही दिखाई दिए और दोनो लोगो को पुलिस पकडकर थाने लाई।दोनो युवक अपना नाम चन्दन यादव बनीडीह थाना रामपुर एव अनिल यादव गन्धौना थाना रामपुर बताया है।हालांकि इस समय आलमगंज यूनियन बैक मियाचक बरसठी स्टेट बैक मे कई बार लोग झासा देकर एटीएम से पैसा निकाला जा चुका है।प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा ने बताया कि दोनो युवक को पकडा गया है पूछताछ के बाद ही अंर्तगत तस्वीर सामने आयेगी।

Related

news 9155850510832717467

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item