बीडीसी ने बीडीओ व ब्लाक प्रमुख का किया घेराव
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_669.html
जौनपुर।
जनपद के करंजाकला ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने प्रशासनिक
कार्यक्षेत्र अधिकारों को लेकर क्षेत्र पंचायत संगठन के जिलाध्यक्ष
महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गुरूवार को खण्ड विकास अधिकारी व
ब्लाक प्रमुख का घेराव किया। इस मौके पर लोगों ने अपनी प्रमुख मांगों को
प्राथमिकता से पुनः जनसूचना के तहत मांगने के बावजूद विकास खण्ड अधिकारी के
सामने प्रस्तुत किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने क्षेत्र पंचायत
में जो समिति गठित की है, उनका क्या नाम है और अध्यक्ष कौन है? ऐसी तमाम
मांगों को लेकर आज यह बैठक आयोजित की गयी है। इस अवसर पर सरोज यादव, मदन
मोहन यादव, राम विलास यादव, संतोष यादव, वीरेन्द्र यादव, संदीप, वृजभवन,
जवाहर लाल, विपिन, उमेश आदि सदस्य उपस्थित रहे।