ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_655.html
जौनपुर । जिले के के चंदवक क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। बताते है कि चन्दवक थाना क्षेत्र के कोपा गांव निवासी 65 वर्षीय राम लाल राजभर मंगलवार को रात में जौनपुर से औड़िहार जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार था।