अज्ञात बाइक के धक्के से महिला की हुई मौत, बाइक सवार हुआ फरार
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_648.html
मछलीशहर। स्थानीय नगर के चुंगी चौराहे के निकट तेजी रफ्तार
से जा रहे बाइक सवार ने महिला को धक्का मार दिया। आनन फानन में परिजन महिला
को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहाँ पर चिकित्सकों ने महिला
को मृत घोषित कर दिया।
बताते है कि शुक्रवार सुबह फूल खाँ मोहल्ला निवासी
अन्नपूर्णा 55 वर्ष निजी कार्य से रोडवेज जा रही थी। वह मोहल्ले से निकल कर
जैसे ही जौनपुर रायबरेली हाइवे पर पहुंची त्यों ही जौनपुर की तरफ से तेजी
से आ रहे बाइक सवार ने महिला को धक्का मारते हुए फरार हो गया। महिला को
धक्का लगते ही वह सड़क पर गिर कर तड़पने लगी। अगल बगल के लोगों ने दुर्घटना
की जानकारी परिजनों को दी। परिजन आनन् फानन में महिला को लेकर सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहाँ पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर
दिया।