आग से तीन मड़हे राख, दो भैस मरी
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_636.html
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव में आग लगने से तीन मड़हे जलकर राख हो गये और हजारों का घर गृहस्थी का सामान राख हो गया। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी संजय कन्नौजिया के मड़हे में मंगलवार को अपरान्ह चार बजे आग लग गयी और एक एक कर तीनों मड़हे धूं- धूं कर जलने लगे। शोर मचाने से आस पास के लोग पहुंचे और किसी प्रकार घण्टो मेहनत कर आग पर काबू पाया। आग की विकरालता अधिक होने के कारण उसमें बंधी दो भैस की झुलसकर मौत हो गयी जबकि अन्य सामान राख हो गया।