अभिभावकों का खुलेआम शोषण कर रहे प्राइवेट स्कूलः संगठन
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_633.html
जौनपुर।
नौजवान छात्र संगठन की बैठक बुधवार को सद्भावना पुल पर स्थित नवदुर्गा शिव
मन्दिर के प्रांगण में हुई जहां उपस्थित लोगों ने प्राइवेट स्कूलों की
मनमानी व फीस में वृद्धि पर आक्रोश व्यक्त किया। इस मौके पर जिला सचिव शिवम
सिंह ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की फीस वृद्धि प्रत्येक वर्ष होती है
जिससे आम आदमी को फीस जमा करने में अधिक परेशान हो रही है। इतना ही नहीं,
सीबीएसई व आईसीएसई के अन्तर्गत संचालित प्राइवेट स्कूलों के संचालक भी फीस
के नाम पर खुलेआम लूटपाट कर रहे हैं। अन्त में सभी ने एक स्वर में कहा कि
यदि फीस में निम्नता नहीं आयी तो इसके खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। इस
अवसर पर अतुल सिंह, विकास पाण्डेय, सुमित सिंह, शुभम तिवारी, सूरज सिंह के
अलावा तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।