प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी गयी विदाई

जौनपुर। प्रा0 वि0 चकताली में विद्यालय उत्सव एवं कक्षा 5 के बच्चों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसे मुख्य अतिथि राजेश कुमार गुप्ता खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी ने दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण करके आरम्भ किया गया तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों एवं गणमान्य अतिथियों का मन मोह लिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय परिवार द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है। अभी तक इस तरह के कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित नहीं किये जाते रहे हैं या ऐसे कार्यक्रम में अभी तक मैं उपस्थित नहीं हुआ। इसके लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती उषा सिंह को साधुवाद देता हूँ। विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीकान्त सिंह जिला मीडिया प्रभारी प्रा0 शि0 संघ, जौनपुर ने कहा विद्यालय में इस तरह का प्रयास अनूठा है और ऐसे कार्यक्रम और अन्य विद्यालयों में आयोजित किया जाना चाहिए। ऐसे कार्यक्रम से विद्यालय के प्रति अभिभावक एवं अन्य के विचार बदल जायेंगे।
    कार्यक्रम में बी0आर0सी0 राणा सिंह,स्नीद्ध सिंह, शिवम् सिंह, निशा सिंह, अनुपमा सिंह आदि ने अपने सम्बोधन में विद्यालय में किये गये इस कार्य की सराहना की। कार्यक्रम में अखिलेश कुमार सिंह, दिनेश सिंह, यसवंत सिंह, रामकृष्ण विश्वकर्मा, प्रतिभा सिंह, रोली अस्थाना, गीता देवी, सिप्रा सिंह, सरिता चैहान तथा बड़ी संख्या में अभिभावक व गणमान्य उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाध्यापिका श्रीमती उषा सिंह उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय सिंह एवं संचालन सुधीर कुमार सिंह ने किया।

Related

news 8222192380605074372

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item