मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का हुआ विस्तार
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_584.html
जौनपुर।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की बुधवार
को हुई बैठक में जिला इकाई का विस्तार किया गया। अम्बेडकर तिराहे के पास
स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में उपस्थित लोगों ने कुमैल हैदर को जिलाध्यक्ष
मनोनीत किया। साथ ही सुनील विश्वकर्मा जिला मंत्री, प्रेम प्रकाश सिंह
वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं शामवील खान मीडिया प्रभारी द्वितीय बनाये गये। इस
अवसर पर चन्द्र प्रकाश सिंह, कुमैल, सुनील, फरहान, रघुवर, प्रश्शांत के
अलावा तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।