जिला क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर।  प्रभारी जिलाधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें पिछली बैठक के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में परियोजना प्रबन्धक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बीहड़ योजना सुधार के वाटरशेड में विकास खण्ड बदलापुर एवं खुटहन के 4 परियोजना ग्रामों में 650 हेक्टेयर बीहड़ सुधार हेतु चयनित किया गया। पंचायत राज विभाग के माध्यम से 6 सोडिक आटो का निर्माण कराया जा रहा है। पशुपालन विभाग द्वारा 10 ग्रामों में 14 चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 28 मिनिरल मिक्चर का वितरण किया गया। कैम्पों द्वारा 1083 पशुओं का उपचार किया जा चुका है। इसीप्रकार कृषि विभाग, सिचाई विभाग एवं आजीविका सम्वर्धन एवं महिला स्वयं सहायता समूहों के विकास के कार्य कराये जा रहे है। आज की बैठक में परियोजना वर्ष पष्टम की समीक्षा की गयी। बीहड़ योजना हेतु वाटरशेड के चयन पर विचार किया गया। पंचायतीराज विभाग के माध्यम से निर्मित सोडिक हाट निर्माण में कमी को दूर कराने का निर्देश दिया गया। कृषि एवं सिचाई विभाग द्वारा कराये गये कार्यो की समीक्षा किया। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, सीवीओ डा0 विरेन्द्र कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी अमित चौबे, सहायक अभि0 लघु सिचाई उमाकान्त तिवारी, कृषि वैज्ञानिक डा0 सुरेश कन्नौजिया, उप प्रबन्धक ऊसर भूमि सुधार निगम जितेन्द्र कुमार तिवारी, डिप्टी सीवीओ डा0 राजेश सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी सुग्रीव प्रसाद वर्मा, मण्डी सचिव जौनपुर एवं ऊसर भूमि सुधार निगम के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 7153399774233246650

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item