ध्यान देने से नुकसान व परिणाम से बचा जा सकता हैः डा. शकुंतला यादव

जौनपुर। जेसीआई चेतना के तत्वावधान में शहर स्थित कुंवरदास सेवाश्रम विशेषरपुर में आयोजित गोष्ठी में डा. शकुन्तला यादव (स्त्री रोग विशेषज्ञ) द्वारा ब्रेस्ट कैंसर व सरवाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारियों के लक्षण एवं उपचार की जानकारी दी गयी। इन लक्षणों को शुरूआत से ही अगर ध्यान दे दिया जाय तथा इनसे होने वाले नुकसान और भयानक परिणाम से बचा जा सकता है। अल्ट्रासाउण्ड सीए-15.3 के परीक्षण से ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों को जाना जा सकता है। सरवाइकल कैंसर से बचने के लिये प्रत्येक महिला को 30 वर्ष की आयु के बाद रूटीन चेकअप कराना अति आवश्यक बताया गया है जिससे शुरूआती लक्षणों को जाना जा सके और उपचार भी सरलता से हो सके। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष जेसी नीतू गुप्ता ने डा. यादव से प्राप्त जानकारी के लिये आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन सचिव जेसी चारू शर्मा ने किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से महिलाओं को होने वाली समस्याओं के प्रति जागरूक करने का उद्देश्य है। इस अवसर पर जेसी कल्पना केसरवानी, मेघना रस्तोगी, ममता गुप्ता, रीता कश्यप, अलका उपाध्याय, सीमा सहाय उपस्थित रहे।

Related

news 759075791706190924

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item