संस्कार भारती के कार्यक्रम में आयेंगी वर्ल्ड रिकार्डधारी सोनी चौरसिया
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_408.html
जौनपुर।
संस्कार भारती जनपद इकाई की बैठक मंत्री राजकमल के आवास पर हुई जहां
नववर्षोत्सव 2074 के कार्यक्रम पर चर्चा हुई। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक
अमित श्रीवास्तव ने बताया कि 1 अप्रैल की सायं साढ़े 6 बजे से प्रतिमा
विसर्जन घाट नखास पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डधारी कथक नृत्यांगना सोनी
चौरसिया व साथी कलाकार डांस आन व्हील्स वाराणसी द्वारा विविध कार्यक्रमों
की प्रस्तुति होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव व विशिष्ट अतिथि डा. रजनीश श्रीवास्तव हैं
एवं अध्यक्षता बाबा बारीनाथ मठ के महंथ योगी देवनाथ जी करेंगे। बैठक की
अध्यक्षता रवीन्द्रनाथ व संचालन सुजीत कुमार ने किया। इस अवसर पर अमित, राज
किशोर, विष्णु, अवधेश, अमित, अंकुर, कमलेश, प्रेम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।