रास्ते के विवाद में जेसिज चौराहे के पास जमकर चला लाठी डण्डा, आधा दर्जन लोग घायल

जौनपुर। लाईनबाजार थाना क्षेत्र जेसिज चौराहे के पास आज दोपहर में रास्ते के विवाद में दो पक्षो के बीच जमकर लाठी डण्डा चला। इस खूनी संर्घष एक महिला समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये है। जिसमें महिला की हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को अस्पताल पहुंचाने के बाद दोनो तरफ से तहरीर लेकर कार्यवाही शुरू कर दिया है। यह मामला हाईप्रोफाईल होने के कारण पुलिस अधिकारियों के हवाई उड़ती दिखाई पड़ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जेसिज चौराहे के पास स्थिति एक प्राईवेट नसिंग होम के चिकित्सक डा0 हरेन्द्र देव सिंह व उन्ही के पड़ोसी परमात्मा सिंह के बीच काफी दिनो से रास्ते का विवाद चला आ रहा है। आज एक पक्ष के लोग रास्ता का निर्माण करा रहे थे। इसी बीच डा0 हरेन्द्र देव सिंह व परमात्मा सिंह के बीच  पहले कहा सुनी होने लगी । जिसको लेकर दोनो तरफ से लाठी डण्डे चलने शुरू हो गये। भीड़भाड़ वाले इलाके में हो रही मारपीट से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को अस्पताल भेजने के बाद मामले की तफ्तीश शुरू कर दिया है। डाक्टरो ने इस वारदात में घायल पुष्पा सिंह को वाराणसी रेफर कर दिया है। फिलहाल दोनो तरफ से थाने मे तहरीर दे दिया गया है।

Related

news 6725789401056392172

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item