जेसीआई शक्ति ने किया चाइल्ड बाण्डिंग पर कार्यक्रम
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_389.html
जौनपुर।
जेसीआई शक्ति शाहगंज द्वारा मदर चाइल्ड बाण्डिंग पर कार्यक्रम आयोजित हुआ
जिसकी अध्यक्षता नीलम नन्दन अग्रहरि एवं डा. मौलश्री चित्रवंशी ने किया। इस
दौरान शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चे एवं उनकी माताओं ने हिस्सा लिया।
पेशे से अध्यापिका जेसी अनुपमा अग्रहरि ने माताओं एवं बच्चों से इस
महत्वपूर्ण विषय पर विचार-विमर्श किया। इसी क्रम में वक्ताओं ने माताओं से
कहा कि बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान दें। उन्हें हरी साग सब्जी,
सन्तुलित भोजन, दूध दही इत्यादि अवश्य दें। इस अवसर पर मोहिता जायसवाल,
अमृता जायसवाल, आराधना अग्रवाल, रीता जायसवाल, अंकिता पाण्डेय, नैन्सी,
शगुफ्ता, शालू, शकुन्तला जायसवाल, स्वाती, अनामिका, श्नेता, पारो, रूपा,
मुस्कान के अलावा तमाम पदाधिकारी, सदस्य आदि उपस्थित रहे।