शिया डिग्री कालेज में सकुशल सम्पन्न हो रही परीक्षा
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_388.html
जौनपुर
। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा डॉ अख्तर हसन रिज़वी
शिया डिग्री कालेज में सकुशल संपन्न हो रही है । महाविद्यालय के प्राचार्य
केन्द्राध्यक्ष डॉ सादिक रिज़वी की देख रेख में छात्रों की सघन चेकिंग की
जा रही है जिससे छात्र अनुचित साधन का प्रयोग नहीं कर पा रहे है ।
केंद्राध्यक्ष सचल दस्ते के साथ परीक्षा कक्ष में भी चेकिंग की जा रही । डॉ
सादिक रिज़वी ने बताया कि महाविद्यालय में नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए
महाविद्यालय ने सचल दस्ता बनाया है जो बराबर सभी कक्षो में जाकर छात्रों पर
पैनी निगाह बनाये हुए है ।