जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बाकराबाद बाजार के समीप वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पार करते समय बुधवार की भोर में एक जंगली सुअर किसी वाहन की चपेट में आने से मौत का शिकार बन गया। सुबह जब गांव वालों ने जंगली सुअर मृत हालात में देखा तो वहां भारी भीड़ एकत्र हो गयी। इसके बाद ग्रामीणों ने सुअर को उठाकर फेक दिया। ज्ञात हो कि क्षेत्र में नीलगाय और जंगली सुअर भारी मात्रा में रात को विचरण करते है और फसलों का सत्यानाश करने में कोई कोर कसर नहीं छेाड़ते किसान अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए अनेक उपाय करते है लेकिन उक्त जंगली जानवर अपने स्वभावजन्य आदतों के कारण नुकसान पहुंचाते है।