कसौधन वैश्य समाज ने मनाया होली मिलन समारोह
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_368.html
जौनपुर।
कसौधन वैश्य समाज की जनपद इकाई द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ जहां
मुख्य अतिथि सारथी कसौधन ने श्री महर्षि कश्यप जी के चित्र पर माल्यार्पण
एवं दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् उपस्थित
लोगों ने सामूहिक रूप से आरती की। इसके बाद समाज के बच्चों ने तमाम
कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसके बाद अमर सुदामा ग्रुप द्वारा झांकी प्रस्तुत
की गयी। कार्यक्रम का संचालन हर्षित कसौधन व विकास कसौधन ने संयुक्त रूप
से किया। अन्त में जिलाध्यक्ष अभिषेक कसौधन ने बच्चों को पुरस्कृत करते
हुये आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि
उमाशंकर कसौधन, अतिथि धर्म प्रकाश कसौधन, सरोज कसौधन, विजय प्रकाश कसौधन,
रवि कसौधन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।