दस बीघा खड़ी गेहूँ की फसल जलकर राख, नहीं पहुंचा फायर ब्रिगेड
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_331.html
मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के करौंदी गांव में बिजली
का तार टूटकर गिर जाने से दस बीघा गेहूँ की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर
पहुंचे सैकड़ो ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
शुक्रवार दोपहर उक्त गाँव के बिशुनपुर पुरवा के खेतों में से
गुजरने वाले 33 हजार व्हाट का बिजली तार शार्ट सर्किट होकर पके गेहूँ की
खेत में गिर गया। जिससे गांव के ही पब्बर, झब्बर, राकेश और बलि की खड़ी
गेहूँ की फसल में आग लग गई। फसल धू धू कर जलने लगी। आग की लपटे दूर दूर से
दिखाई देने लगी। मौके पर पहुंचे आसपास के सैकड़ो ग्रामीणों ने बाल्टी बाल्टी
पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना पर पहुंचे ग्रामीणों ने
दर्जनों बार फायर ब्रिगेड और 100 नंबर पर पुलिस को फोन किया। किन्तु किसी
भी विभाग के कर्मचारी या अधिकारी के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने के कारण
ग्रामीणों शासन के प्रति आक्रोश जाहिर किया।