प्रसाद इंजिनीरिगं कालेज में इनकम टैक्स का छापा, मचा हड़कप

जौनपुर। इनकम टैक्स की टीम ने आज देर शाम पचहटिया स्थित प्रसाद इंजिनीयरिंग कालेज में जबरदस्त छापेमारी किया। अचानक हुई छापेमारी से कालेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। इनकम टैक्स के अधिकारियो कर्मचारियो ने चप्पे चप्पे की तलासी लेने के बाद रोकड़ बही सब कुछ चेक किया। जिसमें करीब 64 लाख रूपये के गोलमाल का मामला सामने आया है।
डिप्टी डारेक्टर इनकम टैक्स वाराणसी सुमन कुमार शर्मा नेे बताया कि नोटबंदी के दरम्यान के लखनऊ स्थित आलमबाग यूबीआई में प्रसाद इंजिनीरिंग कालेज के खाते में करीब आठ करोड़ रूपये जमा हुए थे। इसी अधार पर आज यहां आकर कालेज का खाता बही समेत अन्य कागजो की पड़ताल किया गया। जिसमें मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने 64 लाख रूपये का हिस्साब नही बता पाये है। सुमन ने यह भी बताया कि इस स्कूल के 22 खाते है। अभी मात्र एक लखनऊ स्थित आलमबाग यूबीआई शाखा की जांच किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस परिसर में तीन अलग अलग विद्यालय संचालित किया जाता है। सभी का फीस डेªस और डोनेशन फीस के बारे में जानकारी चाही गयी तो स्कूल की रजिस्ट्रार ने कुछ भी नही बताया। जांच के लिए कालेज के प्रबंधक को वाराणसी बुलाया गया। हम लोग सभी सबूत लेकर जा रहे जांच करने के बाद जो मामला सामने आयेगा उसी के आधार पर से कार्यवाही की जायेगी।

Related

news 7871052621518294902

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item