आसमान से हुई आग की बारिश , आधा दर्जन किसानों की फसल खाक
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_305.html
जौनपुर मुख्यालय से करीब बीस किलोमीटर की दूरी पर स्थित छतारी गांव के 6 किसानो के लिए आज आसमान से आग की बारिश हुई। इस बारिश करीब 20 बीघा खेतो में तैयार खड़ी गेंहू की फसल को देखते ही देखते राख मे तब्दील कर दिया। ग्रामीणो का आरोप है कि हमारे खेत के ऊपर बिजली का हाईटेंशन तार गुजरा है। विभागीय लापरवाही के चलते तार ढ़ीला हो गया है। आज दोपहर में चल रही तेज हवाओ के चलते आपस में टकरा गया। जिसके कारण उठी चिंगारी ने खेत में आग लगा दिया। जब तक ग्रामीण आग पर काबू करने की प्रयास करते तबतक पूरी फसल राख में तब्दील हो गया। फसल राख होने से गुस्साए किसानो ने लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर जाम लगा दिया।