आसमान से हुई आग की बारिश , आधा दर्जन किसानों की फसल खाक

जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के छतारी गांव के आधा दर्जन किसानो की गेंहू की फसल को बिजली विभाग की लापरवाही ने खाक कर दिया। अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई अपने आंखो के समाने जलता देख किसानो को खून के आशू निकल पड़ा। सूचना देने के बाद भी दमकल की गाड़ियां मौके पर न पहुंचने से आक्रोशित किसानो ने लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय मार्ग पर जाम लगाकर जोरदार प्रर्दशन किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से ग्रामीणो को समझा बुझाकर रास्ता को साफ कराया।
जौनपुर मुख्यालय से करीब बीस किलोमीटर की दूरी पर स्थित छतारी गांव के 6 किसानो के लिए आज आसमान से आग की बारिश हुई। इस बारिश करीब 20 बीघा खेतो में तैयार खड़ी गेंहू की फसल को देखते ही देखते राख मे तब्दील कर दिया। ग्रामीणो का आरोप है कि हमारे खेत के ऊपर बिजली का हाईटेंशन तार गुजरा है। विभागीय लापरवाही के चलते तार ढ़ीला हो गया है। आज दोपहर में चल रही तेज हवाओ के चलते आपस में टकरा गया। जिसके कारण उठी चिंगारी ने खेत में आग लगा दिया। जब तक ग्रामीण आग पर काबू करने की प्रयास करते तबतक पूरी फसल राख में तब्दील हो गया। फसल राख होने से गुस्साए किसानो ने लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर जाम लगा दिया।



Related

news 7611012820001454440

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item