जौनपुर। उत्तर प्रदेश चुनाव में करारी हार के बाद सत्ता से बाहर हुए समाजवादी पार्टी अब दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है। दिल्ली की समाजवादी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष उषा यादव ने अपने 76 स्टार प्रचारको की सूचि जारी कर दिया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनकी पत्नी सांसद डिम्पल यादव राज्यसभा सांसद जया बच्चन पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक पारसनाथ यादव पूर्व राज्यमंत्री व विधायक शलेन्द्र यादव ललई जगदीश सोनकर समेत कई विधायक एमएलसी पार्टी के पदाधिकारी शामिल है।