ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को जमकर पीटा , तोड़ डाली सिपाही की मोटरसाईकल

 जौनपुर । मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी गाँव मे छेडखानी के आरोपित युवक को पकड़ने गये दो पुलिस कर्मियों की हरकत से नाराज महिला पुरुषो ने एक सिपाही की जमकर धुनाई कर दी। वर्दी फाड़ दी और मोटरसाइकल भी तोड़ दी।
बताया गया कि कल बुधवार को पकड़ी गाँव की निवासी हीरावती पत्नी अम्बिका प्रसाद यादव उर्फ वितन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि पड़ोसी पटटीदार रमेश यादव ने उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ की थी। आरोपी की तलाश मे कोतवाली के दो सिपाही बाबूलाल निषाद और सन्तोष यादव गाँव मे गये थे। आरोप है कि सिपाही सन्तोष यादव घर मे घुसकर आरोपी को कालर पकड कर खींच कर बाहर ले आया और लाठी से पीटने लगा । जिससे आरोपी का दाहिना पैर टूट गया । किसी तरह अपने को छुडाकर भागा लेकिन चोट के कारण थोड़ी दूरी पर स्थित खेत मे गिर गया । असकी माँ निर्मला देवी ने शोर मचाया कि लगता है कि उनका लड़का मर गया । शोर सुनकर दहशत मे आया सिपाही मोटरसाइकल से जाने लगे जिसपर गाँव की उर्मिला देवी पत्नी नन्दलाल और क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवकुमारी ने गाड़ी के आगे खडे होकर रोक लिया । सिपाही सन्तोष यादव वहाँ से भाग निकला और आधा किमी दूर प्राइमरी स्कूल के पास जाकर छिप गया । वहाँ से महिलाएँ और पुरुष उसे पकड़ कर मारते हुये ले आये और नन्दलाल के घर बंधक बना लिया । लोगों ने ईट पत्थर से सिपाही की मोटरसाइकल भी तोड़ दी। जबकि दूसरा सिपाही बाबूलाल निषाद थर थर काॅपता रहा । और ग्रामीणों से रहम की भीख माॅगता रहा ।
जानकारी होने पर सीओ हितेन्द्र कृष्ण भारी पुलिस बल लेकर गये और सिपाहीओ को मुक्त कराया ।
सीओ का कहना है कि आरोपी का पैर भागते समय चरनी से टकराकर टूटा है।ना कि सिपाही की पिटाई से। ।उधर सिपाही संतोष यादव ने बताया कि आरोपी ने उनके साथ मारपीट की और वर्दी फाड़ दी ।पुलिस आरोपी रमेश को पकड़ कर लेआयी और सीएचसी मे भर्ती कराया जहाँ से जिला अस्पताल रिफर किया गया है ।सीएचसी के डॉक्टर आर पी विश्वकर्मा का कहना है कि लाठी के चोट के निशान नहीं है ।

Related

news 2044897942981435707

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item