मनमानी खर्च किया धन अब होश उडे़
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_199.html
जौनपुर। ग्राम पंचायतों को विकास कार्य कराने के लिए धन दिया गया था। जिसे मनमाने तरीके से खर्च कर दिया गया है। अब जब हिसाब मांगा गया तो पंचायतों के पसीने छूटने लगे है। इसके लिए विभाग ने सख्त तेवर दिखाने के मूड़ में नजर आ रहा है। ब्यौरा न देने पर सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
विकास खंड की ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने के लिए सरकार द्वारा जारी धन मुहैया कराया गया था। जिससे पंचायतों ने मनमाने तरीके से धन खर्च कर डाला है। खर्च किए गए धन का ब्यौरा व कराए गए विकास कार्य को फीड कराया जाना है। जिसके लिए जिला पंचायत राज विभाग ने पंचायतों को आदेश जारी किया है। जिसके बाद ज्यादातर ग्राम पंचायतों ने डाटा फीड कराने के बाद खर्च धन का हिसाब मुहैया करा दिया है। जबकि दर्जनांे पंचायतें अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करा सकी है। पंचायतों की इस लापरवाही से अंदाजा लगाया जा रहा है कि सरकारी धन को मनमाने तरीके से खर्च किया गया है। जिसका हिसाब देने से पंचायतें कतरा रही है। ये ग्राम पंचायतें हिसाब देकर भी फंस सकती है। और न देने पर उनका गला और भी फंसता नजर आ रहा है। विधान सभा चुनाव के चलते पंचायतों का हिसाब लेने में विभाग लचर हो गया था।
विकास खंड की ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने के लिए सरकार द्वारा जारी धन मुहैया कराया गया था। जिससे पंचायतों ने मनमाने तरीके से धन खर्च कर डाला है। खर्च किए गए धन का ब्यौरा व कराए गए विकास कार्य को फीड कराया जाना है। जिसके लिए जिला पंचायत राज विभाग ने पंचायतों को आदेश जारी किया है। जिसके बाद ज्यादातर ग्राम पंचायतों ने डाटा फीड कराने के बाद खर्च धन का हिसाब मुहैया करा दिया है। जबकि दर्जनांे पंचायतें अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करा सकी है। पंचायतों की इस लापरवाही से अंदाजा लगाया जा रहा है कि सरकारी धन को मनमाने तरीके से खर्च किया गया है। जिसका हिसाब देने से पंचायतें कतरा रही है। ये ग्राम पंचायतें हिसाब देकर भी फंस सकती है। और न देने पर उनका गला और भी फंसता नजर आ रहा है। विधान सभा चुनाव के चलते पंचायतों का हिसाब लेने में विभाग लचर हो गया था।