गोमती नदी में डूबने से बालिका की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_136.html
जौनपुर।
जफराबाद थाना क्षेत्र के कैथिया गांव निवासी लगभग 5 वर्षीया बालिका की
बुधवार को गोमती नदी के तट पर स्थित मोथहां गांव में नहाते समय डूबने से
मौत हो गयी। यह जानकारी होने पर परिवार सहित क्षेत्र में कोहराम मच गया।
सूचना पर जुटे लोगों ने पुलिस को अवगत कराया जिस पर पहुंची पुलिस ने
गोताखोरों की मदद से पास के बीबीपुर घाट से बालिका के शव को बाहर निकलवाया
और अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। बताया गया कि मृतका कैथिया गांव निवासी
लाल बहादुर की नातिन कु. अंशिका थी जो यहीं पर ननिहाल में ही रहती थी।