हिन्दू पंचांग का शुभ अवसर होता है रंगभरी एकाद्वशीः कल्पना केसरवानी
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_110.html
जौनपुर।
जेसीआई चेतना द्वारा नगर के उर्दू बाजार में स्थित रामलीला गोसाई मन्दिर
में रंगभरी एकाद्वशी का आयोजन किया गया। इस मौके पर भजन-कीर्तन व शिव पाठ
किया गया जहां संस्थाध्यक्ष नीतू गुप्ता ने बताया कि आज के दिन बाबा
भोलेनाथ माता पार्वती का गौना लेने आये काशी गये थे। इसी क्रम में सचिव
चारू शर्मा ने बताया कि आज के ही दिन पूरे भारतवर्ष में होली का माहौल शुरू
हो जाता है। कोषाध्यक्ष कल्पना केसरवानी ने बताया कि यह हमारे हिन्दू
पंचांग का बहुत शुभ अवसर माना जाता है। इस अवसर पर मेघना रस्तोगी, सोनी
जायसवाल, मधु, डौली, प्रीति, ममता, एकता, प्रतिमा, कल्पना, इन्द्रा, सुधा,
सरिता, पूनम, रीता, सोना बैंकर, नीतू, चित्रलेखा, किरन, अलका, मीना गुप्ता,
आरती, प्रीति गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहीं। अन्त में कार्यक्रम
संयोजक मधु गुप्ता ने सभी के प्रति आभार जताया।