इमानदारी से कार्य करो रहोगे मौज में : विनित सेठ
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_101.html
जौनपुर। 31 मार्च को वित्तिय वर्ष समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में लोग लेन देन चुकता करने में जुटे है। कुछ व्यापारी अपने नम्बर दो की कमाई को नम्बर एक में करने में जुट गये है। आयकर विभाग के वकील से लेकर अधिकारियो तक की जी हुजूरी करते दिखाई दे रहे है। एक प्रकार उनका समय बहुत ही खराब चल रहा है। उधर नम्बर एक से धंधा करने वाले व्यापारी बेखौफ होकर अपना काम कर रहे है।
इस मामले की पड़ताल करने के लिए शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने नगर के एक प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान गहना कोठी शो रूम पर गया। यह दुकान ग्राहको से भरा पड़ा था। मालिक और कर्मचारी ग्राहको को सोने चांदी के गहने दिखा रहे थे। मैने शो रूम मालिक विनित सेठ से सवाल किया कि मार्च महीना समाप्त होने को है आपको तो क्लोजिगं में व्यस्त होना चाहिए था। उन्होने हंसते हुए जवाब दिया कि भाई साहब पूरे नियम कानून से काम करता हूं। नम्बर एक से माल मंगाता हूं और नम्बर एक में बेचता हूं। इसी का फायदा है आज हम बेखौफ होकर अपना व्यापार कर रहा हूं। विनित ने पूरे दावे के साथ कहा कि हमने आम दिनो से ज्यादा व्यापार नोटबंदी के समय किया था। हमारे यहां से दूसरे दुकानो के ग्राहको ने आकर सामान खरीदा। इसका मुख्य कारण था नोटबंदी के समय मैने चेक, क्रेडिट कार्ड से गहने बेचा। यह सुविधा किसी और के पास न होने का लाभ मुझे मिला था। श्री सेठ ने बताया कि हमारे सभी फर्मो खरीद्दारी और विक्री का इनकम टैक्स सेल्स टैक्स जमा आन लाईन किया जाता है।
इस मामले की पड़ताल करने के लिए शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने नगर के एक प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान गहना कोठी शो रूम पर गया। यह दुकान ग्राहको से भरा पड़ा था। मालिक और कर्मचारी ग्राहको को सोने चांदी के गहने दिखा रहे थे। मैने शो रूम मालिक विनित सेठ से सवाल किया कि मार्च महीना समाप्त होने को है आपको तो क्लोजिगं में व्यस्त होना चाहिए था। उन्होने हंसते हुए जवाब दिया कि भाई साहब पूरे नियम कानून से काम करता हूं। नम्बर एक से माल मंगाता हूं और नम्बर एक में बेचता हूं। इसी का फायदा है आज हम बेखौफ होकर अपना व्यापार कर रहा हूं। विनित ने पूरे दावे के साथ कहा कि हमने आम दिनो से ज्यादा व्यापार नोटबंदी के समय किया था। हमारे यहां से दूसरे दुकानो के ग्राहको ने आकर सामान खरीदा। इसका मुख्य कारण था नोटबंदी के समय मैने चेक, क्रेडिट कार्ड से गहने बेचा। यह सुविधा किसी और के पास न होने का लाभ मुझे मिला था। श्री सेठ ने बताया कि हमारे सभी फर्मो खरीद्दारी और विक्री का इनकम टैक्स सेल्स टैक्स जमा आन लाईन किया जाता है।