नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश यादव 5 अप्रैल तक रहेंगे जौनपुर में

जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल द्वारा जारी आदेश के क्रम में राज्यमंत्री नगर विकास, अभाव सहायता एवं पुर्नवास उ0प्र0 शासन गिरीश चन्द्र यादव 31 मार्च को रात्रि 9ः30 बजे निरीक्षण भवन पहुचेंगे एवं रात्रि  विश्राम करेंगे। 1 अप्रैल को प्रातः 9ः30 बजे प्रस्थान कर ,अफलेपुर खजुरा, गुलालपुर, छतौरा, बस्ती, गभिरन, धम्मौर, तिघरा, सायं 4 बजे तिघरा से प्रस्थान कर त्रिकौलिया में नरसिंह बहादुर के घर पहुचंेगे उसके बाद निरीक्षण भवन जौनपुर रा़ि़त्र विश्राम करेंगे। 2 अपैल को 11 बजे सीएमएम स्कूल अहियापुर में जेब्रा द्वारा आयोजित निःशुल्क कैंसर जॉच शिविर में सम्मिलित होंगे। 2ः30 बजे दुर्गा महासमिति के वार्षिक उत्सव विर्सजन घाट कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। रात्रि विश्राम निरीक्षण भवन जौनपुर में करेंगे। 3 अप्रैल को 11 बजे मल्हनी बाजार में संजय पाठक द्वारा आयोजित कार्यक्रम, 12 बजे राम जानकी मन्दिर पिलकिछा खुटहन मण्डल द्वारा  आयोजित कार्यक्रम, 2 बजे शाहगंज पैलेस, आजमगढ़ रोड शाहगंज में स्वागत समारोह कार्यक्रम, 5ः30 बजे हनुमान घाट पर अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम,  7 बजे नगर पालिका मैदान में व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम, 4 अप्रैल को 11 बजे दलवन्ती भवन बेलवां मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम, अपरान्ह 1 बजे हसिया तिराहा बरसठी मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम, 2ः30 बजे प्रा0 पाठशाला कोटियॉ दाउदपुर में मीरगंज मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम, 5 बजे जमुहर बाजार मछलीशहर मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम, रात्रि विश्राम निरीक्षण भवन जौनपुर। 5 अप्रैल अपरान्ह 3 बजे होम्योपैथिक मेडिकल स्टोर का उद्घाटन खोवामण्डी जौनपुर, 4 बजे भण्डारी पुलिस चौकी के सामने से रामनवमी जुलूस का शुभारंभ। 7 बज रामलीला मैदान मड़ियाहॅू गोलाबाजार में आयोजित कार्यक्रम, 8 बजे काली माता मंदिर में माता जी का श्रंगार/पूजा सब्जीमण्डी जौनपुर, 9 बजे जौनपुर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।  

Related

news 3479231829441484400

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item