सिपाही की तहरीर पर छहः नामजद सहित 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2017/03/50_31.html
मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी गाँव मे गुरुवार
को सिपाही को बंधक बनाने और उसके साथ मारपीट करने और मोटरसाइकिल
क्षतिग्रस्त करने के मामले मे पुलिस ने छः नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ
तमाम संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।
बताते है कि उक्त गांव में बुधवार को एक महिला द्वारा की गयी
शिकायत का निस्तारण करने गुरूवार को गाव में पहुंचे सिपाही के साथ अभद्र
व्यवहार करने पर सन्तोष यादव की तहरीर पर पुलिस के साथ मारपीट करने, सरकारी
कार्य में बाधा पहुँचाने, सिपाही को बंधक बनाकर पुलिस की वर्दी फाड़ने और
जान से मारने की धमकी और मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त करने जैसे तमाम धाराओ में
पुलिस ने रमेश यादव, अखिलेश यादव, नन्दलाल यादव, राहुल भुजवा, रामकिशुन और
रायसाहब नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी
कार्यवाही में जुट गई है।