सात पशु तस्कर गिरफ्तार , 48 भैस बरामद

जौनपुर। जिले की दो थानो की पुलिस ने पशु तस्करो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सात तस्करो को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनके पास से कुल 48 जनवरो को बरामद किया है। पशु तस्करो के खिलाफ हुई कार्यवाही से इस काले कारोबार लोगो में हड़कंप मच गया है। एसपी ने बताया कि सभी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।
 योगी सरकार का अवैध बुचड़खाना बंद किये जाने और पशु तस्करी पर पूरी तरह पाबंदी लगाने दिये फरमान को देखते हुए जौनपुर पुलिस सक्रिय दिखाई पड़ रही है। इसी कड़ी में बुधवार की रात जलालपुर थाने की पुलिस ने तीन ट्रके लादकर वाराणसी ले जायी जा रही 26 भैस और आठ भैस के बच्चो को बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक जलालपुरनरेन्द्र कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 3 ट्रकों में जानवर भर कर वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रहे हैं,इस सूचना पर पुलिस द्वारा जलालपुर चौराहे पर चेकिंग कर 3 ट्रको को पकडा एवं भारी संख्या में भैस एवं उनके बच्चे बरामद किये गये । गिरफ्तार व्यक्तियों से पुछ-ताछ की गयी तो उन्होने क्रमश अपना नाम 1.खुर्शीद आलम पुत्र अमीर अली निवासी बेवर थाना बेवर जनपद मैनपुरी 2. नेम सिंह पुत्र आंके सिंह निवासी उपरोक्त 3. रघुराज सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी गदाईपुर थाना रसुलाबाद जनपद कानपुर देहात 4. जंग बहादुर यादव पुत्र देवनन्दन यादव निवासी देवकली थाना नन्दगंज गाजीपुर 5. विजय यादव पुत्र देव नरायण यादव निवासी अटरिया थाना करंण्डा गाजीपुर 6. सत्येन्द्र यादव पुत्र निरंजन यादव निवासी भगवानपुर थाना चौबेपुर वाराणसी बताया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 266/17 धारा 11 पशु क्रुरता अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
 वही दूसरी तरफ नगर की सिपाह चौकी प्रभारी ने एक ट्रक में लदी 11 भैस और सात भैस के बच्चो को मुक्त कराते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी सिपाह विजय प्रताप सिंह द्वारा रात्रि करीब 9.00 बजे संदिग्ध वाहन ,संदिग्ध व्यक्तियों आदि की चेकिंग सिपाह पर की जा रही थी कि गाजीपुर से ट्रक सं0 UP 61T 0278 आती दिखाई दी जिसे चेक किया गया तो उसमें 11 अदद भैंस व 7 अदद भैंस के बच्चे बरामद हुए,चालक सुरेश यादव पुत्र रज्जू यादव निवासी अमुआरा थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 594/17 धारा 11 पशु क्रुरता अधि0 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।

Related

news 7862342223276388624

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item