31 मार्च को खुले रहेंगे बैंक : जिलाधिकारी
https://www.shirazehind.com/2017/03/31_30.html
जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 बलकार सिंह ने बताया कि वित्तीय
वर्ष 2016-17 के अन्तिम कार्य दिवस 31 मार्च 2017 को शासकीय लेन-देन को
दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति तथा
प्राप्तियॉ प्रभावित न हो, वित्तीय नियम संग्रह, वीओएल-5 पार्ट-2 के
प्रस्तर-503 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं
जिलाधिाकरी डा0 बलकार सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा जौनपुर,
केराकत, मछलीशहर, मड़ियाहॅू, शाहगंज, एवं बदलापुर को दिनांक 31 मार्च 2017
को पूरे दिन व समयावधि के उपरान्त भी खुले रखने का आदेश दिया है। भारतीय
स्टेट बैंक मुख्य शाखा जौनपुर जिलाधिकारी/मुख्य कोषाधिकारी जौनपुर के
निर्देशानुसार तथा भारतीय स्टेट बैंक केराकत, मछलीशहर, मड़ियाहॅू, शाहगंज
एवं बदलापुर की शाखायें सम्बन्धित उप कोषाधिकारी के निर्देश पर ट्रान्जेशन
समाप्त होने पर उपरोक्तानुसार बन्द की जायेगी।