महासमिति का भारतीय नववर्ष अभिनन्दन व भजन संध्या 2 को
https://www.shirazehind.com/2017/03/2_31.html
जौनपुर।
श्री दुर्गा पूजा महासमिति का होली मिलन, भारतीय नववर्ष अभिनन्दन एवं भजन
संध्या का आयोजन 2 अप्रैल दिन रविवार की शाम 7 बजे से सुनिश्चित है जो नगर
के नखास के प्रतिमा विसर्जन घाट पर स्थित ऐतिहासिक नवदुर्गा शिव मन्दिर पर
होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये महासमिति के अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने
बताया कि उक्त समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री गिरीश
चन्द्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि केराकत के भाजपा विधायक दिनेश चौधरी हैं।
महासचिव मनीषदेव ने समस्त सम्बन्धितों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या
में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।