निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन 2 अप्रैल को
https://www.shirazehind.com/2017/03/2_20.html
जौनपुर।
सामाजिक संस्था जेब्रा व इकरा के संयुक्त तत्वावधान में कैंसर विशेषज्ञों
द्वारा निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन सुनिचित हुआ है जो 2 अप्रैल दिन
रविवार को प्रातः 10 बजे सीएमएम इंग्लिश स्कूल रशीदाबाद में होगा। इस आशय
की जानकारी देते हुये जेब्रा अध्यक्ष संजय सेठ ने बताया कि उक्त शिविर के
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव हैं। शिविर में
डा. नसीम अख्तर असिस्टेंट प्रोफेसर कैंसर विभाग केजीएमसी लखनऊ एवं डा.
मनोज पाण्डेय प्रोफेसर कैंसर विभाग बीएचयू वाराणसी अपनी सेवा देंगे। श्री
सेठ ने जनपदवासियों ने उक्त निःशुल्क शिविर का लाभ उठाने की अपील किया है।