24 घण्टे में प्रस्तुत करें रिपोर्ट: कुलपति
https://www.shirazehind.com/2017/03/24_28.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार
में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के प्राथमिकताओं के अनुरूप लोक कल्याण
संकल्प पत्र 2017 को क्रियान्वित किये जाने के सम्बन्ध में कुलपति प्रो0
पीयूष रंजन अग्रवाल ने समस्त शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ
बैठक की। बैठक में उत्तर प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये
निर्देश के क्रम में विश्वविद्यालय स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया एवं
कुलपति द्वारा अपेक्षा की गयी कि कमेटियों के संयोजक शासन के निर्देश के
क्रम में विन्दुवार अपनी रिपोर्ट 24 घण्टे में प्रस्तुत करेंगे।
संकल्प
पत्र के प्रमुख बिन्दुओं में प्रदेश के सभी युवाओं को कालेज में दाखिला
लेने पर बिना जाति एवं धर्म के भेदभाव के मुफ्त लेपटाप दिये जाने, सभी
युवाओं को कालेज में दाखिला होने पर स्वामी विवेकानन्द युवा इन्टरनेट योजना
के अन्तर्गत प्रतिमाह 01 जी0बी0 इन्टरनेट मुफ्त दिये जाने, सभी छात्राओं
को अहिल्या बाई कन्या निःशुल्क योजना के अन्तर्गत ग्रेजुएट स्तर तक
निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने, कक्षा 12 में 50 प्रतिशत से अधिक अंक पाने
वाले लडकों को ग्रेजुएट स्तर तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने, गरीब परिवार
से आये हुए विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए पांच सौ करोड रूपये के
बाबा साहब अम्बेडकर छात्रवृत्ति कोष की स्थापना करने, उत्तर प्रदेश में 10
नये अन्तराष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालयों की स्थापना करने, सभी कालेजों
विश्वविद्यालयों में फ्री वाई फाई की सुविधा उपलब्ध कराने, सरकारी कालेजों
के आधुनिकीकरण, कालेज और विश्वविद्यालयों में शोध के विकास पर विशेष जोर
देना, महाविद्यालयों विश्वविद्यालयों की मान्यता को पारदर्शी आनलाईन बनाने
एवं सभी रिक्त पदों पर पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करने
पर बैठक में चर्चा की गयी।
कुलपति प्रो0 पीयूष रंजन अग्रवाल ने
सभी को निर्देश दिया कि इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही अपेक्ष़्िात है।
बिन्दुवार समस्त सूचनाओं को शासन को भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस
अवसर पर कुलसचिव डा0 देवराज, वित्त अधिकारी एम0के0 सिंह, उपकुलसचिव संजीव
सिंह, प्रो0 डी0डी0 दूबे, प्रो0 बी0बी0 तिवारी, डा0 अजय प्रताप सिंह, डा0
ए0के0 श्रीवास्तव, डा0 मनोज मिश्र, डा0 संजीव गंगवार, डा0 दिग्विजय सिंह
राठौर, डा0 के0एस0 तोमर, लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, सुबोध पाण्डेय, रहमत उल्लाह
सहित लोग उपस्थित रहे।