प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों का प्रदर्शन 1 अप्रैल को
https://www.shirazehind.com/2017/03/1_30.html
जौनपुर।
प्राइवेट स्कूलों (हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम) द्वारा किये जा रहे शोषण (फीस
वृद्धि, किताब-ड्रेस के नाम पर दुकानदारी) के खिलाफ जनपद के अभिभावकों
द्वारा 1 अप्रैल दिन शनिवार को प्रातः साढ़े 9 बजे से जोरदार प्रदर्शन किया
जायेगा। भण्डारी रेलवे स्टेशन के पास से निकलने वाला विरोध प्रदर्शन नगर
भ्रमण करते हुये कलेक्टेªट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से अपनी मांगों का
पत्रक सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा जायेगा। इस आशय की
जानकारी देते हुये अभिभावक अजीत सोनी ने बताया कि प्रदर्शन का नेतृत्व में
शिव सेवा संस्थानम् के संस्थापक/अध्यक्ष स्वामी अम्बुजानन्द जी महाराज
करेंगे। उन्होंने अभिभावकों से प्रदर्शन में शामिल होकर आवाज बुलंद करने की
अपील की है।