पूरे दिन हांफत रही यूपी-100

 जौनपुर। यूपी-100 की उपयोगिता पूरे जनपद में चुनाव के समय देखने के मिली। चुनाव में बाद भी हल्की नोकझोंक पर भी उन्हें पहुंचना पड़ा। इस दौरान यूपी-100 पर जवान हांफते रहे। मतदान के दिन यूपी-100 को विशेष रूप से जिम्मेदारी दी गई थी। इसके चलते बूथों पर विवाद के साथ ही आम हुई घटनाओं पर उन्हें जाना पड़ रहा था। हर कोई बूथ पर से सीधे यूपी-100 पर ही सूचना दे रहा था। शहर क्षेत्र में इस पर सवार जवानों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने काफी कसरत की थी। इसके लिए किसी तरह की सूचना पर तत्काल पहुंचने की जिम्मेदारी इन जवानों पर थी। इसके चलते पूरे दिन यूपी-100 का सायरन बजता रहा। चुनाव खत्म होने के बाद भी चट्टी चैराहे पर हुई बहस के दौरान विवाद पर भी जवान भागते रहे। यूपी-100 के जवान ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाते रहे।
फोटो’02-मतदेय स्थल के निकट खड़ी यूपी-100 । 

Related

news 6848376291315486393

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item